For Teleconsultation

मुख्य प्रबंधन

Mr. Probal Ghosal

प्रोबाल घोषाल

प्रोबाल घोषाल को वित्त और प्रबंधन के क्षेत्र में 30 सालों से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल प्रोबाल घोषाल अमर उजाला के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का तेजी से विकास करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इनका उद्देश्य है कि जल्द से जल्द भारत के छोटे गांवों और शहरों में कम से कम दामों में स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध हो सकें। इसी के साथ उजाला सिग्नस में घोषाल जी कॉर्पोरेट रणनीति और अफेयर्स भी संभालते हैं।

Dr Dinesh Batra

डॉक्टर दिनेश बत्रा, डायरेक्टर

डॉ दिनेश बत्रा को स्वास्थ्य सेवा के अलग-अलग क्षेत्रों में 30 सालों से भी ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल डॉक्टर दिनेश बत्रा, उजाला सिग्नस ग्रुप में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। इनका मुख्य काम, बनाई गई योजनाओं को सिग्नस ग्रुप में लागू करवाना है। इसके साथ ही डॉ बत्रा इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि कैसे बिजनेस में सुधार किया जाए, कैसे आर्थिक स्थिति को ठीक रखा जाए और उत्पादन में सुधार लाया जाए।

Dr. Shuchin Bajaj

डॉक्टर शुचिन बजाज, डायरेक्टर

डॉक्टर शुचिन बजाज उजाला सिग्नस हेल्थ केयर सर्विसेज के डायरेक्टर हैं। डॉ बजाज, ब्रांड एवं बिजनेस का विकास और इवेस्टमेंट के ज़रिये रिवेन्यू को बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदार हैं। इसके साथ ही डॉक्टर बजाज, उजाला सिग्नस ग्रुप को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सफल रूप से लाने का भी पूरा काम देख रहे हैं।

Prateek

प्रतीक घोषाल, चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर

उजाला सिग्नस ग्रुप में चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर का पद संभाल रहे प्रतीक घोषाल को बैंक के क्षेत्र में कई सालों का अनुभव है। सिग्नस ग्रुप में काम करने से पहले प्रतीक जी मुंबई स्थित केपीएमजी में कॉर्पोरेट फाइनेंस के क्षेत्र में काम करते थे। केपीएमजी में प्रतीक एम एंड ए और फंड जुटाने वाले लेनदेन पर निवेश कोषों की सलाह देने का काम करते थे।

इसके अलावा प्रतीक जी ने मुंबई के यस बैंक में बड़े कॉर्पोरेट्स के लिए लोन समाधानों पर काम करने वाली संरचित वित्त टीम के प्रमुख सदस्य के रूप में भी काम किया है। इन्होंने 3 साल की अवधि में ~ USD 1 बिलियन के संचयी लेनदेन पर सलाह भी दी है।

प्रतीक जी ने उजाला हेल्थकेयर ग्रुप के टियर- 2 और टियर -3 क्षेत्रों के हेल्थकेयर डिलीवरी मॉडल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रतीक जी ने हाल ही में सिग्नस मेडिकेयर में स्वतंत्र रूप से निवेश करने की योजना को आगे बढ़ाया है।

Read More

वर्तमान में, प्रतीक जी उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज़ में मुख्य रणनीति अधिकारी की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके साथ ही, प्रतीक जी, डिजिटल समाधानों, व्यापार में होने वाली पार्टनरशिप और फंड रेज़िंग जैसे कार्यों की कमान भी संभालते हैं।

प्रतीक घोषाल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से वित्त और अर्थशास्त्र में मास्टर की डिग्री हासिल की है। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक पूरा किया है और हाई डिस्टिंक्शन के साथ दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में मेरिट लिस्ट में स्थान भी हासिल किया है।

Nangloi : 8750060177

Sonipat : 0130-2213088

Panipat : 0180-4015877

Karnal : 0184-4020454

Safdarjung : 011-42505050

Bahadurgarh : 01276-236666

Kurukshetra : 01744-270567

Kaithal : 9996117722

Rama Vihar : 9999655255

Kashipur :7900708080

Rewari : 01274-258556

Varanasi : 7080602222