For Teleconsultation

हमारे बारे में

हमारी कहानी

टियर-2 और टियर-3 क्षेत्रों में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं लाने के लिए उजाला हेल्थकेयर और सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने एक साथ काम करने का फैसला किया। अब ये दोनों ग्रुप्स उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज के नाम से छोटे शहरों और गांवों में जन-जन को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लक्ष्य से निरंतर काम रहे हैं।

अमर उजाला एक ऐसा दैनिक अखबार है जो पिछले 71 सालों से पाठकों के मन में विश्वास बनाए हुए है। यही वजह है कि अमर उजाला इतने सालों से 4.48 करोड़ पाठकों के पसंदीदा अखबारों में से एक है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और जम्मू में 21 संस्करणों के साथ अमर उजाला 171 जिलों में अखबार होने के साथ-साथ सामाजिक प्रभाव एवं बदलाव लाने का एक ज़रिया भी है।

पाठकों की आवाज बनने से लेकर, बेज़ुबानों की आवाज़ बनने तक, अमर उजाला ने हमेशा सुनिश्चित किया है कि छोटे शहरों और गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, कैंसर उपचार शिविर और एसिड पीड़ित सर्जरी के रूप में प्रदान करवाया जाए। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए, अमर उजाला ने उजाला हेल्थकेयर की स्थापना की।

दूसरी ओर, सिग्नस ग्रुप की बात करें तो यह समूह भी ज़रूरी स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में हमेशा आगे रहा है। हरियाणा और दिल्ली में 10 एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों की मदद से सिग्नस ग्रुप ने उन छोटे शहरों और गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना शुरू किया जहां ऐसी व्यवस्थाएं बस नाम मात्र के लिए उपलब्ध थीं। 200 से अधिक डॉक्टरों की विशेष टीम के साथ, सिग्नस समूह ने हमेशा यही प्रयास किया कि गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवा, इलाज और नैतिकता के साथ कैसे मरीज़ों की देखभाल की जाए और उनकी ज़िंदगी बचाई जाए। मरीज़ों को कहीं और जाकर इलाज करवाने की तकलीफ न उठानी पड़े इसलिए सिग्नस ग्रुप ने अपने सभी अस्पतालों में आईसीयू, न्यूरोलॉजी और कॉडियोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट्स की सुविधांए भी उपलब्ध करवाईं हैं।

एक जैसा उद्देश्य होनी की वजह से अमर उजाला और सिग्नस ग्रुप, दोनों उजाला सिग्नस हेल्थकेयर के रूप में आगे आए हैं और टियर-2 और टियर-3 के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लक्ष्य के साथ, तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। यही नहीं, सरकार की योजनाओं के लिए इंफ्रास्ट्रकचर और तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को मुहैया करवाना भी उजाला सिग्नस ग्रुप के लक्ष्यों में से एक है।

भविष्य में कंपनी की योजना, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के अन्य क्षेत्रों में डिजिटल डिवाइसेज़ के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उजाला सिग्नस का उद्देश्य है की वो अगले 3 सालों में 10 नए अस्पताल बनाएंगे।

हमारा दृष्टिकोण

टियर 2 और टियर 3 के लोगों के लिए ऐसे हेल्थकेयर ब्रांड का निर्माण करना जो गुणवत्ता देखभाल के साथ-साथ कम पैसों में अच्छा इलाज प्रदान करवाता हो।

हमारा उद्देश्य

सामर्थ्य, गुणवत्ता और गरिमा के साथ जिंदगियों को बचाना और उनकी देखभाल करना।

Nangloi : 8750060177

Sonipat : 0130-2213088

Panipat : 0180-4015877

Karnal : 0184-4020454

Safdarjung : 011-42505050

Bahadurgarh : 01276-236666

Kurukshetra : 01744-270567

Kaithal : 9996117722

Rama Vihar : 9999655255

Kashipur :7900708080

Rewari : 01274-258556

Varanasi : 7080602222